Jamshedpur News : गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन

Jamshedpur News : गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी स्थित सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति के पूजा पंडाल का सोमवार को उद्धाटन किया गया.

By RAJESH SINGH | September 23, 2025 1:27 AM

Jamshedpur News :

गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी स्थित सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति के पूजा पंडाल का सोमवार को उद्धाटन किया गया. विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस वर्ष पूजा कमेटी का 25 वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है. इस लिहाज से भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पूजा पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. मां दुर्गा के दर्शन के लिए बुजुर्गों व महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष स्वपन कुमार सिंहदेव, सचिव नरेंदर सिंह, अरुण गुहा, संतोष पांडेय, सुशांत सिंह, अजय यादव, मनोज ठाकुर, महेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है