Jamshedpur News : गोलमुरी : आपसी विवाद में दो गुटों में मारपीट, दोनों ओर से केस दर्ज
Jamshedpur News : गोलमुरी थाना क्षेत्र के कलगीधर स्कूल के पास शनिवार देर रात आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी.
Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के कलगीधर स्कूल के पास शनिवार देर रात आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए गोलमुरी थाना में केस दर्ज कराया. पहले पक्ष की ओर से सोनी चौबे ने अवतार सिंह, आरिफ समेत 15-20 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से केबल टाउन निवासी नेहा कौर ने राहुल केला, अफ्तार, आरिफ, शेरा सिंह, जग्गे सिंह, आकाश और एक कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नेहा कौर का आरोप है कि शनिवार रात करीब 10 बजे एक कार में सवार होकर आरोपी पहुंचे और गाली-गलौज करने के बाद उन पर हमला किया, इसके बाद सभी फरार हो गये. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
