Jamshedpur News : गोलमुरी : अतुल सोनी हत्याकांड में प्रत्यक्षदर्शी व डॉक्टर की हुई गवाही
Jamshedpur News : एडीजे-2 कोर्ट में गोलमुरी थाना में दर्ज सोमवार को अतुल सोनी हत्याकांड में तीन प्रत्यक्षदर्शी व टीएमएच डॉक्टर की गवाही हुई.
Jamshedpur News :
एडीजे-2 कोर्ट में गोलमुरी थाना में दर्ज सोमवार को अतुल सोनी हत्याकांड में तीन प्रत्यक्षदर्शी व टीएमएच डॉक्टर की गवाही हुई. हत्याकांड में आरोपी संकी गोयल, शुभम दुबे, सन्नी सिंह की जमानत हो चुकी है, जबकि जुगसलाई के हैप्पी सिंह, राहुल सिंह अभी जेल में बंद है. मालूम हो कि अतुल कुमार सोनी की हत्या जनवरी 2025 में कर दी गयी थी.बिष्टुपुर: धोखाधड़ी केस में आरोपी गुरुप्रीत सिंह साक्ष्य के अभाव में बरी
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सीमा कुमारी मिंज के कोर्ट ने सोमवार को धोखाधड़ी के केस में आरोपी गुरुप्रीत सिंह बिरदी को साक्ष्य के अभाव में बरी किया. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा, आनंद झा ने पैरवी की. इससे पूर्व देवजीत मजूमदार ने जीपी ग्रीनउड के मालिक गुरुप्रीत सिंह बिरदी के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धारा लगाकर बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
