Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव : बैंक, कंपनी व स्पोर्टस पर्सन समेत 38 को हथियार जमा करने से मिली छूट
Jamshedpur News : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान हथियार जमा करने से छूट देने की मांग को लेकर जमा 47 आवेदनों की जिला की स्क्रीनिंग कमेटी ने समीक्षा की.
स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक जल्द, अब एक सौ से अधिक आवेदन हुए जमा
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान हथियार जमा करने से छूट देने की मांग को लेकर जमा 47 आवेदनों की जिला की स्क्रीनिंग कमेटी ने समीक्षा की. जिसमें 38 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी. अब उन्हें अपने हथियार को जमा नहीं करना होगा. जिसमें बैंक, कंपनी व स्पोर्टस पर्सन समेत अन्य लोग शामिल हैं. बाकी छांटे गये आवेदनों में पुलिस अधिकारी समेत अन्य लोगों के आवेदन शामिल थे.सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम स्क्रीनिंग कमेटी में हथियार जमा करने से छूट को लेकर एक सौ से अधिक लोगों ने नये सिरे से आवेदन दिया है. इसपर स्क्रीनिंग कमेटी की होने वाली दूसरी बैठक में निर्णय लिया जायेगा. नये सिरे से आवेदन जमा करने वालों में वीवीआइपी, कारोबारी, राजनीति बैकग्राउंड वाले, अधिकारी, विभिन्न कंपनी, बैंक, स्पोर्टस मैन, रायफल क्लब के मेंबर शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
