Jamshedpur news. पीएम सूर्य घर के लिए 20 दिनों में 1000 आवेदन प्राप्त करने का निर्देश
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक
Jamshedpur news.
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छ एवं किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराना है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभुकों को योजना से जोड़ा जाये. उपायुक्त ने 30 सितंबर तक 1000 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने निर्देशित किया कि लक्षित वर्ग (आवासीय उपभोक्ता, छोटे एवं मध्यम परिवार) को चिह्नित कर उनसे आवेदन सुनिश्चित कराएं. आवासीय सोसाइटी एवं बड़े लाभुक समूहों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का बेहतर क्रियान्वयन जिले में ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक लाभ की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत संवेदक व अन्य संबंधित उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
