Jamshedpur news. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि

एसजेएमडीसी के 12वें वार्षिक सम्मेलन में आयेंगे राज्यपाल

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 6, 2025 6:26 PM

Jamshedpur news.

स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को रांची राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय सह पर्यावरण प्रमुख बंदे शंकर सिंह, स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक अशोक गोयल, मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा और प्रांत के युवा प्रमुख पंकज सिंह शामिल थे. मंच के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से जमशेदपुर में एसजेएमडीसी के 12वें वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आने का आग्रह कर निमंत्रण दिया. अशोक गोयल ने राज्यपाल को मंच द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की. राज्यपाल ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है