Jamshedpur News : परसुडीह में विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 6 झुलसे, एक गंभीर
Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के यशोदा नगर, छोटा गोविंदपुर में रामनवमी झंडा विसर्जन के लिए निकले शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति का झंडा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.
सभी को टाटा मोटर्स अस्पताल में ले जाया गया, गंभीर रूप से घायल पप्पु सिंह टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के यशोदा नगर, छोटा गोविंदपुर में रामनवमी झंडा विसर्जन के लिए निकले शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति का झंडा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे झंडा पकड़े 6 लोग करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गये. जख्मी होने वालों में पप्पू सिंह, विजय प्रसाद, प्रदीप वर्मा, शशि प्रसाद, डे विजय कुमार और एक बच्चा शामिल है. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी पप्पू सिंह को बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार की शाम करीब 5:45 बजे की है. घटना के संबंध में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष सिंह ने बताया कि शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति अपना झंडा लेकर विसर्जन जुलूस निकाला था. इस दौरान यशोदा नगर के सुब्बा राव के घर के पास झंडा पूजन के लिए हर वर्ष की तरह विसर्जन को रोका गया. इस दौरान ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार में झंडा का एक भाग संपर्क में आ गया. जिससे पूरे बांस में करंट फैल गया और झंडा का बांस पकड़े 6 लोग झुलस कर मूर्छित हो गये.हाई टेंशन तार के नीचे जाली लगाये प्रशासन
जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने जिला प्रशासन से एक बार फिर हाई टेंशन तार के नीचे सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी उसी स्थान पर पतंग उड़ाने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी. उस दौरान भी हाई टेंशन के नीचे सुरक्षा जाली लगाने की मांग की गयी थी. लेकिन प्रशासन ने अनदेखा कर दिया. रामनवमी विसर्जन के दिन हुई घटना के बाद फिर से हाई टेंशन तार के नीचे जाली लगाने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में दोबारा कोई ऐसी घटना ना हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
