Jamshedpur news. टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गयी विदाई

कर्मचारियों को बुके के साथ गिफ्ट दिया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 8, 2025 6:27 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से विदाई दी गयी. टाटा वर्कर्स यूनियन के सभागार में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान 16 कर्मचारियों को विदाई दी गयी. इस दौरान सभी कर्मचारियों को फूल का बुके के साथ गिफ्ट दिया गया. उनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी और उनके योगदान को याद किया गया. उनके सुझावों को भी यूनियन ने आमंत्रित किया है. सभी के बेहतर और स्वास्थ्य की कामना की गयी. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी, सहायक सचिव नितेश राज, श्याम बाबू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है