Jamshedpur News : सात करोड़ की लागत से एमजीएम में होगी उपकरणों की खरीदारी

Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जरूरत के अनुसार और नये उपकरणों की खरीदारी होगी. इसके लिए विभाग के द्वारा अधीक्षक को सात करोड़ रुपये दिये गये हैं.

By RAJESH SINGH | August 21, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जरूरत के अनुसार और नये उपकरणों की खरीदारी होगी. इसके लिए विभाग के द्वारा अधीक्षक को सात करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य योजना अंतर्गत नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा किये गये आपत्ति के निराकरण के लिए उपकरणों की खरीद होनी है. इस उपकरण खरीद के लिए एमजीएम अस्पताल को सात करोड़ रुपये दिये गये हैं. इस सबंध में एक पत्र अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. आरके मंधान को दी गयी है. आवंटित राशि की निकासी और व्ययन पदाधिकारी प्राचार्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है