Jamshedpur news. आईआईटी की परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, देर होने पर परीक्षा केंद्र में नहीं मिला प्रवेश

डिमना चौक : ट्रैफिक पुलिस के रवैया के खिलाफ आज एसएसपी से करेंगे कार्रवाई

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 2, 2025 6:20 PM

Jamshedpur news.

मानगो के डिमना चौक पर बने ट्रैफिक चेकिंग बूथ पर चेकिंग के दौरान आईआईटी की परीक्षा देने जा रहे जुगसलाई के रहने वाले एक छात्र और उसके चाचा अनिल कुमार पांडेय को पुलिस ने रोक लिया. गाड़ी के सभी कागजात मोबाइल में होने के बाद भी उन दोनों को काफी देर तक रोक कर रखा गया. बाद में उसका मोबाइल फोन रख कर छोड़ा गया, लेकिन जब तक छात्र अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचा, तो वहां समय बीत जाने के कारण छात्रों की इंट्री बंद कर दिया गया था. इस कारण वह आईआईटी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया. मामला बुधवार सुबह की है. इस मामले में अनिल कुमार पांडेय गुरुवार को एसएसपी से मिल कर मामले की शिकायत करेंगे.

एडमिट कार्ड भी दिखाया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने

घटना के संबंध में जुगसलाई निवासी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि उनका भतीजा का बुधवार को आईआईटी की परीक्षा थी, जिसका परीक्षा केंद्र एनएच-33 पर था. बुधवार की सुबह वह अपने घर से सुबह 7.55 बजे निकले. सुबह करीब 8.20 बजे वह डिमना चौक पहुंचे, तो वहां चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उनकी बाइक को रोका. उस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनसे गाड़ी के पेपर दिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि गाड़ी का सभी पेपर मोबाइल में है. वह जांच कर सकते हैं, लेकिन शुरु में पुलिसकर्मी ने मोबाइल में पेपर देखने से इंकार कर दिया. फिर उन्होंने बताया कि उनके भतीजे का आईआईटी की परीक्षा है. वह परीक्षा देने जा रहा है. उसे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. उन लोगों ने पुलिसकर्मी को एडमिट कार्ड भी दिखाया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने. उसके बाद उन्होंने मोबाइल रख लेने की बात की. इतना ही नहीं अनिल पांडेय ने पुलिसकर्मी से यह भी कहा कि आप ही उसे केंद्र तक छोड़ दें. वह घर से पेपर मंगवा ले रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनकी एक बात भी नहीं सुनी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन दोनों को रोक कर दूसरे वाहनों की जांच करता रहा.

मोबाइल जमा करा कर दोनों को भेज दिया, पर हो गयी देर, परीक्षा केंद्र के संचालक ने भी एक न सुनी

कुछ देर के बाद उसी पोस्ट के एक पुलिस पदाधिकारी आये और उनका मोबाइल जमा करा कर दोनों को भेज दिया. इस दौरान करीब 10 मिनट पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक कर रखा. उसके बाद जब वह परीक्षा केंद्र पर सुबह 8.33 पर पहुंचे, तो विलंब होने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया. दोनों ने परीक्षा केंद्र के संचालक से भी काफी अनुरोध किया. उन्हें भी ट्रैफिक पुलिस के बारे में बताया, लेकिन छात्र को प्रवेश करने नहीं दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है