Jamshedpur News : बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बीच सड़क पर खड़ा है खराब ट्रक, देखने वाला कोई नहीं

बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बीच सड़क एक ट्रक रविवार की तड़के से खराब पड़ा है.

By RAJESH SINGH | December 15, 2025 1:17 AM

बार-बार उसी जगह से पार हो रही पुलिस की गाड़ी, मगर नहीं जा रहा किसी का ध्यान

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बीच सड़क एक ट्रक रविवार की तड़के से खराब पड़ा है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसी मार्ग से आम लोगों के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी भी पार हो रहे हैं. मगर इस परेशानी को देखने वाला कोई नहीं है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बिष्टुपुर गोलचक्कर से गरमनाला रोड की ओर मुड़ने वाली सड़क पर, ही ट्रक खड़ा है. चालक ने ट्रक के पीछे की ओर बड़े बड़े पत्थर रख कर उसे घेर दिया है, ताकि आम लोगों की टक्कर खड़ी गाड़ी से न हो. लेकिन पत्थर के सड़क पर रखने के कारण लोग पत्थर से टकरा कर गिर रहे हैं. शहर के बीच और इतनी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर यातायात व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है