Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम : जिले में आज से शुरू होगी धान की खरीदारी, छह लाख क्विंटल लक्ष्य तय
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार (15 दिसंबर 2025) से किसानों से धान की खरीदारी शुरू होगी, जो आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगी.
54 धान क्रय केंद्र सह लैंपस चिह्नित, धान खरीदारी के बाद 48 घंटे के अंदर किसान के बैंक खाता में एकमुश्त भेजी जायेगी पूरी राशि, पूर्व में दो किस्तों में दी जाती थी राशि
जिले के 54 में से अभी 53 धान क्रय केंद्रों के लिए आया 4जी नेटवर्क क्षमता वाला इ-पॉस मशीन
आज पटमदा व गोबरघुसी धान क्रय केंद्र सह लैंपस में धान खरीद का होगा उद्घाटन
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार (15 दिसंबर 2025) से किसानों से धान की खरीदारी शुरू होगी, जो आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगी. हालांकि सोमवार को पटमदा व गोबरघुसी कुल दो धान क्रय केंद्रों सह लैंपसों से इसका सांकेतिक उद्घाटन सुबह ग्यारह बजे से होगा. इसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इधर, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले का छह लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. जबकि 2024-25 में जिले का लक्ष्य सात लाख क्विंटल धान खरीदारी का था. जिले ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया था. इधर, राज्य सरकार ने किसानों को धान के लिए 2450 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस समेत) राशि तय की है, इसमें 2369 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और 81 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की राशि तय है. धान खरीदारी करने पर 48 घंटे के अंदर किसान के बैंक खाते में धान की पूरी राशि का भुगतान एक मुश्त किया जायेगा. पूर्व में किसानों को सरकार दो किस्त में राशि का भुगतान करती थी. जिले के 54 धान क्रय केंद्रों सह लैंपसों में से अभी 53 धान क्रय केंद्रों के लिए 4जी नेटवर्क क्षमता वाला इ-पॉस मशीन आया है. इसी इ-पॉस मशीन से लैंपसों में किसान से धान की खरीदारी की जायेगी. जबकि पूर्व में जिले में 2जी क्षमता नेटवर्क वाले इ-पॉस मशीन था, इससे धान खरीद के बाद ट्रांजेक्शन के लिए काफी समय लगता था. लेकिन 4जी नेटवर्क वाला इ-पॉस मशीन से किसानों के अलावा लैंपस के अध्यक्ष व किसान की पहचान व प्रमाणित करने के लिए जनसेवक को भी सहुलियत होगी. इधर, जिले में धान की खरीदारी के लिए इस बार पांच नये धान क्रय केंद्रों सह लैपसों का चयन किय गया है. अब जिले में कुल 54 धान क्रय केंद्रों सह लैंपसों में धान की खरीदारी होगी. जबकि पूर्व में जिले में 49 धान क्रय केंद्र सह लैंपस में सात लाख क्विंटल धान की खरीद हुई थी. इसी तरह धान लेकर चावल तैयार करने के लिए 20 राइस मिलरों का भी चयन किया गया है.वर्जन…
जिले में 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 15 दिसंबर 2025 से धान खरीद शुरू होगी. इसमें 81 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की राशि भी शामिल है. इस बार सरकार ने छह लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य जिले के लिए तय किया है. 4जी नेटवर्क क्षमता वाला इ-पॉस मशीन लैंपसों में भिजवाया गया है.जुल्फिकार अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
4जी नेटवर्क इ-पॉस से जिले में धान खरीदी को लेकर दी गयी ट्रेनिंग
साकची रेड क्रॉस सोसाइटी सभागार में 15 दिसंबर से शुरू हो रहे धान खरीद को लेकर शुक्रवार को ट्रेनिंग दी गयी. 4जी इ-पॉस मशीन पर धान खरीद को लेकर लैंपस के अध्यक्ष, मिलर, एजीएम, किसान को सरल उपाय बताये गये. ट्रेनिंग में बेहतर समन्वय कर किसानों से धान की खरीद से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
