Jamshedpur news. करीम सिटी कॉलेज : विश्व वाणिज्य दिवस पर नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व पर दिया गया बल

दिन भर चले इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 27, 2025 7:45 PM

Jamshedpur news.

मंगलवार को करीम सिटी कॉलेज साकची के वाणिज्य संकाय की ओर से विश्व वाणिज्य दिवस का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम थी कल के लिए वाणिज्य : प्रतिभा, नवाचार और सामाजिक प्रभाव को पोषित करना. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ बीके सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएमएल जमशेदपुर के शाखा प्रबंधक नंदन कुमार उपस्थित थे. प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज ने स्वागत भाषण में बदलते दौर में वाणिज्य शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ मो मोअज्जम नजरी ने नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व को वाणिज्य का अभिन्न अंग बताया. दिन भर चले इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्टार्टअप इंडिया पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर केस स्टडी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बहस तथा वाणिज्य और समसामयिक विषयों पर क्विज का भी आयोजन किया गया. छात्रों की रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता ने दर्शकों को प्रभावित किया. कार्यक्रम का संचालन उजमा और आशीष ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शाहिद रजा ने प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है