Jamshedpur News : सख्ती का असर : जुर्माना के बाद दुकानों के बाहर रखे गये डस्टबिन
Jamshedpur News : शहर को स्वच्छ रखने के लिए, जमशेदपुर अक्षेस ने दुकानों के सामने डस्टबिन रखना अनिवार्य कर दिया है. जो दुकानदार ऐसा नहीं करते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
Jamshedpur News :
शहर को स्वच्छ रखने के लिए, जमशेदपुर अक्षेस ने दुकानों के सामने डस्टबिन रखना अनिवार्य कर दिया है. जो दुकानदार ऐसा नहीं करते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है. जमशेदपुर अक्षेस की सख्ती का असर शुक्रवार को बिष्टुपुर में देखने को मिला. एक दिन पूर्व जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर बिष्टुपुर खाऊ गली मार्केट में अभियान चलाया गया था.इस दौरान गंदगी फैलाने, दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने पर 12 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया था. जमशेदपुर अक्षेस की कार्रवाई के बाद शुक्रवार को बिष्टुपुर खाऊ गली के हर दुकान के आगे डस्टबिन नजर आने लगा. दुकानदारों को जमशेदपुर अक्षेस ने स्वच्छता की शपथ दिलायी है और सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ संदेश के साथ जीरो वेस्ट मार्केट बनाने का संकल्प दिलाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
