East singhbhum chess championship:अधिराज मित्रा बने चैंपियन
पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 45वीं पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 45वीं पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गया. ओपन वर्ग में 11 राउंड तक चले मुकाबले के बाद अधिराज मित्रा चैंपियन बने. अधिराज मित्रा कुल 11 अंकों के साथ खिताब जीता. वहीं, अरिजीत घोष (9 अंक) उपविजेता व अनुज प्रकाश (8.5) तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, नाविका जायसवाल चौथे, भोलानाथ दास पाचवें, सम्राट सिंह छठे, मयन झा सातवें, अभिषेक कुमार आठवें, रुद्रनील रॉय नौवें व निकुंज अग्रवाल दसवें स्थान पर रहे. टॉप-20 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा विभिन्न वर्गों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में विभूति अडेसरा, रिचा केडिया, डॉ हसन इमाम मलिक, संजय मिश्रा, एनके तिवारी, जयंत भुइंया, चंदन कुमार प्रसाद, विशाल मिंज, पूरबी घोष, विशाल मिंज, चीरंजी लाल व अन्य लोग मौजूद थे. बालक और बालिका वर्ग के टॉप-4 खिलाड़ियों को स्टेट चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम टीम का प्रतिनिधि करने मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
