Jamshedpur News : कदमा में निर्माण सामग्री से नाली जाम, अनिल सुर पथ पर बह रहा गंदा पानी

कदमा के अनिल सुर पथ (ग्रीन पार्क पथ) इन दिनों जल जमाव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है. विद्युत कार्यालय के पास सड़क किनारे अनधिकृत रूप से रखी भवन निर्माण सामग्री ने स्थिति को और खराब कर दिया है.

By RAJESH SINGH | December 13, 2025 1:21 AM

स्थानीय लोग परेशान, जेएनएसी से कार्रवाई की मांग

Jamshedpur News :

कदमा के अनिल सुर पथ (ग्रीन पार्क पथ) इन दिनों जल जमाव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है. विद्युत कार्यालय के पास सड़क किनारे अनधिकृत रूप से रखी भवन निर्माण सामग्री ने स्थिति को और खराब कर दिया है. निर्माण सामग्री के ढेर ने नाली को पूरी तरह जाम कर दिया है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है. क्योंकि इसी पथ के सामने नेताजी पब्लिक स्कूल स्थित है. सड़क पर गंदे पानी के बहाव और कीचड़ के कारण स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल जमाव के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) से नाली को साफ कराने और सड़क पर अवैध रूप से रखी गयी निर्माण सामग्री को हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है