Jamshedpur News : मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीता जाखनवाल को दी गयी विदाई

Jamshedpur News : मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्रथम प्राचार्या डॉ मीता जाखनवाल सेवानिवृत्त हो गयीं. इस उपलक्ष्य में कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | August 11, 2025 1:19 AM

जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन समेत छात्रों ने समारोह आयोजित कर दी विदाई

Jamshedpur News :

मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्रथम प्राचार्या डॉ मीता जाखनवाल सेवानिवृत्त हो गयीं. इस उपलक्ष्य में कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन व पदाधिकारियों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी. रुचि नरेंद्रन ने एक शिक्षिका व प्राचार्या के रूप डॉ जाखनवाल के कार्यकाल को उपलब्धियों से परिपूर्ण बताया. उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो रीता, जेम फाउंडेशन के प्रशासक एएफ मदान व फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि डॉ मीता जाखनवाल के मार्गदर्शन में कॉलेज ने जिन उपलब्धियां को हासिल किया है, वह मील का पत्थर साबित होगा.

डॉ. मीता जाखनवाल के कार्यकाल में कॉलेज की उपलब्धियां

-नैक मान्यता : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए, कॉलेज को नैक मान्यता प्राप्त करने में सफलतापूर्वक नेतृत्व किया.

– इसरो सहयोग : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ एक उपयोगी साझेदारी, ताकि छात्रों को अनुसंधान और विकास के अवसर मिले.

– आइएसओ प्रमाणन : गुणवत्ता के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए, कॉलेज को आईएसओ प्रमाणन प्राप्त करने में नेतृत्व किया.

– शैक्षणिक उत्कृष्टता : कॉलेज ने कई यूनिवर्सिटी टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट दिये, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

– सांस्कृतिक गतिविधियां : सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा, छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को पोषित करने को समर्थन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है