Jamshedpur News : 53 घंटे बाद चालू हुआ टाटा-पुरुलिया मार्ग का डाउन लाइन
Jamshedpur News : शनिवार तड़के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर से बाधित टाटा-पुरुलिया रेलखंड का डाउन लाइन 53 घंटे बाद बहाल हो गया.
Jamshedpur News
: शनिवार तड़के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर से बाधित टाटा-पुरुलिया रेलखंड का डाउन लाइन 53 घंटे बाद बहाल हो गया. हादसे में दोनों मालगाड़ियों के 22 डिब्बे बेपटरी हो गये थे, जिससे चांडिल-पुरुलिया के अप और डाउन लाइन के साथ चांडिल-मुरी रेलखंड पर भी परिचालन ठप हो गया था. घटना के बाद आद्रा रेल मंडल के अधिकारी और करीब 500 रेलवे कर्मचारी ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गये थे. रविवार दोपहर तक चांडिल-पुरुलिया अप लाइन और शाम 5 बजे तक चांडिल-मुरी रेलखंड पर परिचालन शुरू कर दिया गया था. रविवार रात 11:50 बजे डाउन लाइन की मरम्मत भी पूरी हो गयी. डाउन लाइन चालू होने के बाद सबसे पहले मालगाड़ी को पार कराया गया, उसके बाद यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक से मलबा हटाना, डिब्बों को क्रेन की मदद से हटाना और लाइन को सीधा करना सबसे चुनौतीपूर्ण काम था. ट्रैक बहाली के बाद अब टाटा-पुरुलिया मार्ग पर रेल सेवाएं सामान्य हो गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
