Jamshedpur News : डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप हैं, तो सिस्टर्स प्रेम की पर्याय हैं : डीडी त्रिपाठी

Jamshedpur News : सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने रंभा ग्रुप ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग कर रही बच्चियों के साथ मिलकर जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में नर्स दिवस का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | May 13, 2025 12:37 AM

Jamshedpur News :

सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने रंभा ग्रुप ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग कर रही बच्चियों के साथ मिलकर जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में नर्स दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र एवं रंभा नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कर रही प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के नर्सों को सम्मानित किया गया. डीडी त्रिपाठी ने कहा कि पृथ्वी पर यदि डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप हैं, तो सिस्टर्स प्रेम की पर्याय हैं. वहीं सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि समाज सिस्टर फ्लोरेंस का ऋणी है, जिसने इस विधा के साथ सिर्फ न्याय ही नहीं किया, बल्कि विश्व युद्ध के बीच बड़ी निडरता और निष्ठा से घायल सैनिकों की सेवा करती रहीं. इस दौरान डॉ कामिनी लता, जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र की राखी श्रीवास्तव, रंभा के सचिव विवेक, बच्चन, नामिनी, मनोज शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है