Under 19 open chess tournament : जमशेदपुर के अधिराज मित्रा ने कृश्या के खिलाफ खेला ड्रॉ

अ‍ंडर-19 जूनियर ओपन व अंडर-19 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में शनिवार को सातवें राउंड के मुकाबले खेले गये.

By NESAR AHAMAD | December 20, 2025 8:44 PM

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में आयोजित अंडर-19 जूनियर ओपन व अंडर-19 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में शनिवार को सातवें राउंड के मुकाबले खेले गये. सातवें राउंड में जमशेदपुर के अधिराज मित्रा ने बंगाल के कृश्या जैन के खिलाफ ड्रॉ खेला. अधिराज के सात राउंड में कुल पांच अंक हो गये है. वहीं, बालिका वर्ग में जमशेदपुर की नाविका जासवाल को कर्नाटक की स्वरा लक्ष्मी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सात राउंड के बाद नाविका के कुल 3.5 अंक है. जमशेदपुर की एक और युवा खिलाड़ी दिशिता डे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखा रही है. सातवें राउंड में उन्होंने केरला की ट्विंकल के खिलाफ ड्रॉ खेला. दिशिता के साथ राउंड में चार अंक है. इसके अलावा बालक वर्ग के अन्य मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथन वाज ने सफेद मोहरों से खेलते हुए असम के इंटर नेशनल मास्टर मयंक चक्रवर्ती को पराजित किया. वाज के कुल 6.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. आंध्र प्रदेश के इंटरनेशनल मास्टर मो इमरान ने सफेद मोहरों से खेलते हुए पश्चिम बंगाल के सोहम रॉय को मात दी. ईमरान के छह अंक है. बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की वीमेन फिडे मास्टर शुभी गुप्ता (रेटिंग 2259) और पश्चिम बंगाल की मृतिका मलिक (रेटिंग 2011) के बीच शीर्ष बोर्ड पर खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. इस परिणाम के बाद शुभी गुप्ता 6.5 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है