Jamshedpur News : लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सिविल सर्जन बोले…

Jamshedpur News : जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मोइज अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है.

By RAJESH SINGH | June 30, 2025 7:19 PM

बाढ़ प्रभावित इलाकों में शिविर लगाकर की जायेगी लोगों की जांच

जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित

Jamshedpur News :

जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मोइज अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. टीम में शामिल डॉक्टरों व कर्मचारियों के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी घटने के बाद शिविर लगाकर लोगों की जांच की जायेगी. इसके साथ ही गंदगी व मच्छर जनित बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करेगी.

सदर अस्पताल में पूरी है तैयारी

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि बागबेड़ा व आसपास बरसात का पानी निकलने के बाद गंदगी जमा हो गयी है. इससे कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका है. विभाग के द्वारा गठित मेडिकल टीम दो से तीन दिनों तक शिविर लगाकर लोगों की जांच करेगी. शिविर में गंभीर मरीज मिलने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. इसके लिए दो बेड सुरक्षित रखे गये हैं. अस्पताल में हर प्रकार की दवा उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है