Jamshedpur News : जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट- सुवर्णरेखा व खरकई नदी किनारे नहीं जायें, जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरि

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नागरिकों से सुवर्णरेखा व खरकई नदी के तटीय इलाकों में नहीं जाने की अपील की है.

By RAJESH SINGH | June 29, 2025 9:38 PM

तटीय और निचले इलाकों के लोग रहें सतर्क

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नागरिकों से सुवर्णरेखा व खरकई नदी के तटीय इलाकों में नहीं जाने की अपील की है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के खरकई एवं सुवर्णरेखा नदी के किनारे तथा अन्य निम्न इलाकों में निवास करने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश के दौरान सुरक्षित ऊंचे स्थानों में शरण लें, नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. प्रभारी एसडीओ समेत सभी नगरीय निकाय पदाधिकारी, बीडीओ एवं सीओ क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. आपात स्थिति में किसी सूचना या सहायता के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नंबर (0657-2444233) जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है