Jamshedpur News : झारखंड में जमशेदपुर से होगी डिजिपिन की शुरुआत, जानिये क्या है डिजिपिन

Jamshedpur News : डाक विभाग अब पारंपरिक छह अंकों के पिन कोड की जगह अत्याधुनिक 10 अंकों का डिजिपिन लाने जा रहा है. डिजिपिन एक अल्फान्यूमेरिक कोड होगा,

By RAJESH SINGH | July 9, 2025 1:27 AM

Jamshedpur News :

डाक विभाग अब पारंपरिक छह अंकों के पिन कोड की जगह अत्याधुनिक 10 अंकों का डिजिपिन लाने जा रहा है. डिजिपिन एक अल्फान्यूमेरिक कोड होगा, जो किसी व्यक्ति के घर, व्यवसाय या संस्थान का सटीक लोकेशन दर्शायेगा. यह पूरे देश में लागू होगा, लेकिन झारखंड में जमशेदपुर से इसकी शुरुआत होगी. वर्तमान पिन कोड जहां एक बड़े क्षेत्र को कवर करता है, वहीं डिजिपिन प्रत्येक इमारत या भवन के लिए विशिष्ट होगा. इसे 4 गुण 4 मीटर की ग्रिड प्रणाली में बांटकर, अक्षांश-देशांतर के आधार पर तैयार किया गया है. इससे ग्रामीण इलाकों, अस्पष्ट पते वाले क्षेत्रों और आपात सेवाओं को भी सही स्थान तक पहुंचने में मदद मिलेगी. डाक विभाग इसे ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ साझा करेगा, ताकि पार्सलों की डिलीवरी और सटीकता बढ़े. नागरिक डिजिपिन प्लेटफॉर्म या मोबाइल के माध्यम से स्वयं के लिए कोड जनरेट कर सकेंगे.

डिजिपिन पर काम चल रहा है, जल्द लॉन्च होगा : डाक अधीक्षकसिंहभूम के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि डाक विभाग को और पारंगत करने और आसानी से लोकेशन पता करने के लिए नया डिजिपिन लाया जा रहा है. इससे काफी मदद मिलेगी. इस पर काम चल रहा है. जल्द ही इसको लॉन्च किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है