Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू, पहले दिन नौ मरीजों का उपचार

Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर के नये अस्पताल में मंगलवार से डायलिसिस सेंटर की सेवा शुरू हो गयी.

By RAJESH SINGH | August 20, 2025 12:46 AM

वर्तमान में यह सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर हो रही है संचालित

जल्द ही एमजीएम का 12 बेड का अपना डायलिसिस सेंटर होगा शुरू

Jamshedpur News :

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर के नये अस्पताल में मंगलवार से डायलिसिस सेंटर की सेवा शुरू हो गयी. पहले ही दिन नौ मरीजों का डायलिसिस किया गया. एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि वर्तमान में यह सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर अस्थायी रूप से संचालित हो रही है. जल्द ही अस्पताल का अपना स्थायी डायलिसिस सेंटर भी शुरू होगा, जिसमें 12 बेड की क्षमता होगी. डायलिसिस सेंटर के मैनेजर विवेक सिंह ने बताया कि बीपीएल परिवारों, आयुष्मान कार्डधारियों और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को यह सेवा नि:शुल्क मिलेगी, जबकि सामान्य मरीजों के लिए प्रति सत्र शुल्क 1048 रुपये निर्धारित है. इससे पहले डायलिसिस सेवा पुराने एमजीएम अस्पताल (साकची) में उपलब्ध थी, लेकिन नया अस्पताल में शिफ्टिंग के कारण कुछ महीनों से यह सेवा बंद थी. इधर, मंगलवार को एमजीएम में पहली बार सर्फेक्टेंट थेरेपी भी दी गयी. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राघवेंद्र ने बताया कि यह चिकित्सा समय से पहले जन्मे शिशुओं में श्वसन संकट सिंड्रोम से राहत दिलाने में सहायक होती है. ऐसे शिशुओं के फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं होने के कारण उनमें सर्फेक्टेंट की कमी रहती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है