Dhurandhar के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक का जमशेदपुर कनेक्शन, फिल्म में आईबी निदेशक बने हैं डीबीएमएस से पास आउट आर माधवन
Dhurandhar Assistant Director Jamshedpur Connection: चर्चित फिल्म धुरंधर की चर्चा इन दिनों खूब है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है. एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में खूब बात हो रही है, लेकिन पर्दे के पीछे से डायरेक्शन करने वालों की चर्चा कम है. आपको बताते हैं धुरंधर फिल्म के जमशेदपुर कनेक्शन के बारे में. फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर कुमार अभिषेक यहीं के हैं. उनके बारे में विस्तार से इस रिपोर्ट में जानें.
Table of Contents
Dhurandhar: सिने स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमा घरों में धूम मचा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म की कहानी से लेकर कास्टिंग तक की चर्चा है. मल्टी स्टारर फिल्म में जमशेदपुर के 2 लोगों के काम की खूब चर्चा हो रही है. सिने स्टार आर माधवन ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अजय सान्याल का किरदार निभाया है. कुमार अभिषेक फिल्म के सहायक निर्देशक हैं.
पूर्व डीएसपी के बेटे हैं कुमार अभिषेक
डीबीएमएस से पास आउट आर माधवन को पर्दे पर हर कोई पहचान लेता है, लेकिन लोयोला के स्टूडेंट रहे कुमार अभिषेक को कोई नहीं जानता, क्योंकि वह कैमरे के पीछे रहते हैं. फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की कहानी, निर्देशन और एक्शन सीन को अमलीजामा पहनाने में कुमार अभिषेक की अहम भूमिका है. आदित्यपुर के हरिओमनगर हेवेन रिवर व्यू के निवासी कुमार अभिषेक के पिता रितेश्वर दयाल बिहार-झारखंड में डीएसपी के पद पर काम कर चुके हैं.
सैम बहादुर में अभिषेक के काम को किया गया पसंद
कुमार अभिषेक ने मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भी काम किया था. इसमें विक्की कौशल ने सैम बहादुर की भूमिका निभायी थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. सेवानिवृत्त डीएसपी आर दयाल के छोटे बेटे कुमार अभिषेक ने वर्ष 2009 में लोयोला स्कूल से प्लस टू की पढ़ाई की. वर्ष 2017 में रेड-ब्लू नाम से शॉर्ट फिल्म बनायी. इसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला था.
करण जौहर की फिल्म में निभायी सहायक निर्देशक की भूमिका
कुमार अभिषेक ने कर्नाटक से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म में बतौर लेखक और निर्देशक अपना करियर शुरू किया. करण जौहर की फिल्म ‘जिगरा’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया. फिल्म ‘धुरंधर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मूवी पर बात करते हुए दिलचस्प खुलासे किये. कहा कि रणवीर सिंह के साथ काम करने की बात ही कुछ और है. लद्दाख में शूटिंग के अंतिम एक माह का समय चुनौतीपूर्ण रहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इंजीनियरिंग छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में आये अभिषेक
पेशे से इंजीनियर कुमार अभिषेक की मानें, तो इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने का फैसला आसान नहीं था. खुद पर विश्वास करने में उन्हें काफी समय लगा, लेकिन समझ आ गया कि कॉर्पोरेट की सुरक्षित नौकरी उन्हें वह खुशी नहीं दे पायेगी, जो फिल्म इंडस्ट्री के संघर्ष में मिलेगा. कुमार अभिषेक जमशेदपुर में ही पले-बढ़े. लोयोला स्कूल से एजुकेशन हुई. पिता आर दयाल पुलिस में थे. उनका ट्रांसफर होता रहता था. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए मां ने बच्चों के साथ जमशेदपुर में रहना तय किया.
Dhurandhar Asstt Director Kumar Abhishek: स्कूल-कॉलेज से ही हो गया था अभिनय का शौक
कुमार अभिषेक को अभिनय का शौक स्कूल-कॉलेज से ही हो गया था. हालांकि, इसे करियर बनाने के बारे में सोचा नहीं था. इंजीनियरिंग करने लिए वे कर्नाटक के मणिपाल गये. सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में जॉब करना शुरू किया. मन नहीं लगा, तो फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा कोर्स कर लिया. दोस्तों के साथ मिलकर शॉर्ट फिल्म बनाने लगे. लोगों ने इसे काफी पसंद किया. तब लगा कि इस फील्ड में आगे बढ़ा जा सकता है.
जमशेदपुर पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे अभिषेक
कुमार अभिषेक ने बताया कि जमशेदपुर की बात ही कुछ ऐसी है कि वहां के लोग उस जगह को लेकर बहुत पजेसिव होते हैं. वे भी हैं. साल में एक बार यहां आते हैं. इस बार उनका रिसेप्शन यहीं हुआ. उनके परिवार और दोस्त सब यहीं हैं. कुमार अभिषेक ने एक स्क्रिप्ट लिखी है, जिसका नाम है- जमशेदपुर. कहानी जमशेदपुर पर ही आधारित है. शूटिंग कहां-कहां होगी, यह तय हो गया.
कुमार अभिषेक अब फिल्मी दुनिया में ही बितायेंगे समय
हाल ही में कुमार अभिषेक का विवाह स्वाति त्रिपाठी से हुआ है. दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर फिल्मी दुनिया में कैरियर बनाने में अब पूरा समय व्यतीत करने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें
मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में संताली फिल्म आंगेन को मिली इंट्री
jamshedpur : कांस फिल्म फेस्टिवल में ‘सुंडी : रॉबिन हुड ऑफ संताल्स’ का पोस्टर लॉन्च
Jamshedpur News : अब शिल्पा के नाम से भी जाना जायेगा जमशेदपुर
