Jamshedpur news. आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध 23 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय पर धरना -प्रदर्शन

मिर्जाडीह बांध विस्थापित व रैयतों ने की संयुक्त रूप से बैठक

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 24, 2025 9:12 PM

Jamshedpur news.

मिर्जाडीह फुटबॉल मैदान में रविवार को मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयतों ने संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में चार अगस्त 2025 को मिर्जाडीह रैयत के निर्माणाधीन मकान को बिना किसी सरकारी नोटिस या आदेश के टाटा स्टील के विशेष लोगों द्वारा तोड़ने का विरोध किया गया. बैठक के दौरान आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध आगामी 23 सितंबर 2025 को उपायुक्त कार्यालय में धरना-प्रदर्शन सह विशाल जन आंदोलन कि घोषणा की गयी. इसमे टाटा स्टील कम्पनी के विस्थापित और झारखंड राज्य विस्थापित नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयत प्रत्येक पंचायत और गांवों से 20000 कि संख्या में आदिवासी -मुलवासी समुदाय के लोग जुलूस में सम्मिलित होंगे. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जमीन के मालिक राकेश सिंह, शम्भू सिंह, झारखंड आंदोलनकारी हरमोहन महतो, नारायण महतो, सोहन सिंह, महेंद्र टुडु, छोटू मुर्मू, सोमय हांसदा, मंगल हांसदा, मिथुन सोरेन, उत्तम प्रधान, बादल सोरेन, गोरा किस्कू, महेश किस्कू, रवि मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है