Jamshedpur news. सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये धर्मेंद्र सोनकर, प्रमोद बर्खास्त
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में बोले केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां - सभी समितियों को करेंगे सहयोग
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारिणी की बैठक जमशेदपुर परिसदन के सभागार में रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के दोनों अनुमंडल और 11 प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से समाजसेवी धर्मेंद्र सोनकर को पूर्वी सिंहभूम केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया, उन्हें केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने पत्र सौंपा. इसके अलावा प्रमोद तिवारी को अनुशासनहीनता के कारण समिति से पद मुक्त किया गया. बैठक की कार्रवाई दीपक प्रज्वलन से हुई. समिति के संयुक्त सचिव श्याम शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन दिया. महासचिव ललन सिंह यादव ने अपने संबोधन में वर्ष 2024 के शारदीय दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों, अनुभवों और समिति के कार्यक्रमों की जानकारी दी. समिति के वरीय उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो ने दुर्गा पूजा को भव्य बनाने के लिए पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की दिशा में प्रशासन के साथ मिलकर ठोस कदम उठाने की मांग करने की बात कही. सड़कों की स्थिति को भी कंपनियां दुरुस्त करें. वरीय उपाध्यक्ष शंभू चौधरी ने कहा कि पूजा समितियां को हर संभव सहायता देने के लिए कॉर्पोरेट घरानों को भी पत्र लिखा जायेगा.बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांग की जायेगी कि पूजा समितियों को मिलनेवाली सुविधाएं समय पर मिले. साथ ही जो कमेटियां भोग बनाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अनाज उपलब्ध कराया जाये. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की दुर्गा पूजा समितियां को आश्वस्त किया कि समिति हमेशा सभी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां की समस्याओं के निदान के लिए खड़ी रहेगी. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव राकेश साहू ने किया. बैठक में आशीष गुप्ता, श्याम कुमार शर्मा, बलदेव सिंह मेहरा, अधिवक्ता त्रिभुवन यादव, अभय कुमार सिंह, राकेश साहू, सुरेंद्र शर्मा, सहसचिव वीरेंद्र सिंह, रामकुमार यादव, शिखा चौधरी, पिंकी सिंह, राकेश दास, देवाशीष प्रधान, कमल यादव, रामबाबू यादव, काशी घोष, अनिल कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, राजकुमार सिंह, नरेश कुमार, हर्ष यादव , राजेश यादव, नंदू दुलाल चक्रवर्ती, तापस चक्रवर्ती के अलावा काफी संख्या में स्थानीय पूजा समितियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
