Jamshedpur news. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर झारखंड में संताली को प्रथम राजभाषा बनाने की मांग

बागबेड़ा के मतलाडीह जुमिद थान में अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 7:06 PM

Jamshedpur

news

. बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह जुमिद थान में शुक्रवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के तत्वावधान में अखिल भारतीय सेंगेल माझी परगाना माडवा द्वारा कोल्हान जोन सेंगेल परगाना कुनूराम बास्के की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सेंगेल दिशोम परगना सोनाराम सोरेन ने कहा कि बांग्लादेश की पहल पर यूनेस्को ने 17 नवंबर 1999 को 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में स्वीकृति दी. इस दिवस का उद्देश्य भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना तथा मातृभाषा के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाना है. श्री सोरेन ने झारखंड सरकार से संविधान के अनुच्छेद 345 के तहत संताली भाषा को झारखंड की प्रथम राजभाषा घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए. कार्यक्रम में सेंगेल ट्राइबल इंप्लाइज एसोसिएशन के संयोजक मंगल टुडू, शिक्षाविद मंगल मार्डी, जूनियर मुर्मू, डॉ सोमाय सोरेन, दुलारी बास्के, सोलमा हांसदा, मानी मुर्मू, रेणु सोरेन, पोरायनी मुर्मू, कुनामी माझी, बाबिता टुडू, सालगे हांसदा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है