डीसी के जनता दरबार में उठीं नौकरी, फीस और नियुक्ति से जुड़ी मांगें

डीसी के जनता दरबार में चौकीदार का दूसरा लिस्ट निकालने की मांग

By KUMAR ANAND | April 15, 2025 8:29 PM

कई मामलों का मौके पर उपायुक्त ने किया समाधान

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को जिला समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनीं. करीब एक घंटे तक चले इस दरबार में लोगों ने दुकान आवंटन, स्कूल फीस में बढ़ोतरी, कन्वाई चालकों का मुद्दा, चौकीदार नियुक्ति की दूसरी सूची जारी करने, विद्युत समस्या, भूमि विवाद, नौकरी, पारिवारिक विवाद और जनहित कार्यों से जुड़े आवेदन आये.

फरियादियों ने डीसी के समक्ष व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर की कई समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और जांचोपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया. जनता दरबार में कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. वहीं अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है