Jamshedpur News : सिलिकोसिस लाभुक सहायता योजना में संशोधन की मांग, उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
Jamshedpur News : झारखंड सरकार द्वारा घोषित कारखाना सिलिकोसिस लाभुक सहायता योजना के प्रावधानों में संशोधन और मुआवजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को ओशाज इंडिया के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.
Jamshedpur News :
झारखंड सरकार द्वारा घोषित कारखाना सिलिकोसिस लाभुक सहायता योजना के प्रावधानों में संशोधन और मुआवजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को ओशाज इंडिया के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. महासचिव सुमित कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में कहा गया कि योजना के वर्तमान प्रावधानों के कारण न तो सिलिकोसिस पीड़ितों को सहायता मिल रही है, न ही मृतक मजदूरों के आश्रितों को उचित मुआवजा. संगठन ने मांग की है कि इस योजना में खदान एवं असंगठित क्षेत्रों को भी जोड़ा जाये और किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पताल या चिकित्सक द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र के आधार पर सहायता मिले. प्रदर्शन में मुसाबनी के लगभग 400 ग्रामीण शामिल हुये और सरकार से त्वरित संशोधन करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
