Jamshedpur News : शोहदा ए कर्बला में बोतल फेंकनेवालों पर कार्रवाई की मांग

Jamshedpur News : शोहदा ए कर्बला के अध्यक्ष अनवर हुसैन व महासचिव अब्बास अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.

By RAJESH SINGH | June 13, 2025 1:21 AM

Jamshedpur News :

शोहदा ए कर्बला के अध्यक्ष अनवर हुसैन व महासचिव अब्बास अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बिष्टुपुर कर्बला में बोतल फेंकने व वहां आनेवाली महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अनवर अली ने कहा कि शराब पीकर कुछ लोगों ने कर्बला परिसर में बोतलें फेंक दी है. इस मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपनेवालों में सिकंदर, बबलू सिंह, हाजी निजाम भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है