Jamshedpur news. बुजुर्गों को जागरूक करने व कानूनी हक दिलाने में डालसा सहयोग करेगा : सचिव

डालसा जीवन ज्योति के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने को इच्छुक

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 1, 2025 8:45 PM

Jamshedpur news.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को जीवन ज्योति के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि बुजुर्गों को कानूनी रूप से जागरूक करने एवं उन्हें कानूनी हक दिलाने में डालसा हर संभव सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि डालसा भी जीवन ज्योति के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने को इच्छुक है. उन्होंने कहा बुजुर्गों से जुड़े घरेलू हिंसा के अनेक मामले न्यायालय एवं डालसा में लगातार आ रहे हैं. इसके लिए समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है. संगठन के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि आने वाले पांच सालों में बुजुर्गों की संख्या काफी तेजी से बढ़ेगी और यह कुल आबादी के 20-30 फीसदी तक हो सकती है. डालसा सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष रवि शंकर, आरबी प्रसाद एवं अधिवक्ता सलावत महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है