Jamshedpur news. रेलवे यार्ड में चोरों ने बनाया निशाना,रेलकर्मी पर किया जानलेवा हमला

चोरी कर रहे थे बदमाश विरोध करने पर उस्तरा मारा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 23, 2025 12:04 AM

Jamshedpur news.

टाटानगर के रेलवे यार्ड में चोरों ने रेलकर्मी छेदी लाल यादव पर जानलेवा हमला किया. रेलवे में वरीय टेक्नीशियन छेदी लाल यादव कैरेज एवं वैगन विभाग टाटानगर में कंप्रेसर मशीन ऑपरेटर है. शुक्रवार रात को छेदी यार्ड के कंप्रेशर प्लांट में कंप्रेशर मशीन द्वारा लाइन नंबर 17 में खड़ी खाली मालगाड़ी के रैक डाउन कोनकोर का ब्रेक पावर टेस्ट कर रहे थे. रात्रि लगभग 1 बजे तीन बदमाश प्लांट में आये और वहां रखे लोहे के प्लेट व चैनल को ले जाने लगे. इसका छेदी यादव ने विरोध किया, तो छेदी पर हमला कर दिया गया. छेदी पर उस्तरा से हमला किया गया. इसमें छेदी के बाएं हाथ की कलाई में चोट आयी. वहीं एक अपराधी ने छेदी पर ईंट से हमला कर दिया. हल्ला करने पर सभी अपराधी भाग गये. इसकी जानकारी आरपीएफ कंट्रोल रूम में दी गयी. छेदी ने इंचार्ज सीनियर सेक्शन इंजीनियर विजय कुमार यादव से लिखित शिकायत की. वहां कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि वहां अपराधियों का आना जाना लगा रहता है. वे चोरी करते रहते हैं. इससे पहले भी कर्मचारियों पर चोरों ने हमाला किया था. चोरों का रेल कर्मियों में डर है. इस मामले में कार्य करते समय सुरक्षा की मांग की गयी. पूरे मामले में रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन ने रेल प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है