Jamshedpur News : रेकी व फायरिंग के लिए दशरथ शुक्ला ने गोपाल को दिये थे दो हजार रुपये

Jamshedpur News : गोली लगने से घायल गोलमुरी गाढ़ाबासा निवासी गोपाल महानंद से पुलिस ने पूछताछ की.

By RAJESH SINGH | October 29, 2025 1:34 AM

फायरिंग के लिए दशरथ ने गोपाल, राजेश व कोंदू को दिये थे एक-एक हथियार

Jamshedpur News :

गोली लगने से घायल गोलमुरी गाढ़ाबासा निवासी गोपाल महानंद से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हरेराम सिंह के घर पर हुए फायरिंग में वह शामिल था. 10 अक्तूबर की सुबह उसके साथ राजेश और कोंदू भी हरेराम सिंह के घर गये थे. सुबह करीब 4:45 बजे वे लोग हरेराम सिंह के घर के पास पहुंचे थे, जिसके बाद राजेश ने हवाई फायरिंग की थी. फायरिंग कर हमलोग घर लौट गये. फायरिंग की वारदात से दो दिन पहले आठ अक्तूबर को वह कार से हरेराम सिंह के घर की रेकी करने गया था. पूछताछ में उसने बताया कि दशरथ ने पहले उसे एक हथियार रखने के लिए दिया था. 9 अक्तूबर को दशरथ ने राजेश, कोंदू और मुझे एक-एक हथियार दिये थे. फायरिंग करने के बाद दशरथ ने तीनों हथियार रख लिया था. दशरथ शुक्ला ने उसे दो हजार रुपये भी दिये थे. इसके अलावा मोटरसाइकिल खरीदने का भरोसा दिया था. गोली चलाने के बाद वह दशरथ द्वारा पूर्व में दिये गये पिस्तौल व गोली को साथ लेकर राउरकेला में अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया था. जहां दो दिन रहने के बाद वह वापस जुगसलाई अपने एक दोस्त के घर लौटा. पिछले करीब 10 दिन से वह जुगसलाई में रह रहा था. इस दौरान उसने ठेकेदारी में काम करना शुरू कर दिया था. रविवार को वह सिदगोड़ा में दोस्त के साथ टेंपो से छठ घाट गया था. लौटने के बाद उसने शराब की बोतल व चखना लिया और रात में क्वार्टर में दोनों ने शराब पी. शराब पीने के बाद दोस्त वहां से चला गया. गोपाल ने पुलिस को बताया कि उक्त दोस्त से घाघीडीह जेल में उसकी जान पहचान हुई थी. इधर, पुलिस उक्त दोस्त की तलाश में जुटी है.

वर्जन…

सिदगोड़ा में एक खाली क्वार्टर में अपराधी के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की, तो गोपाल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. उसके पास से पिस्तौल व गोली बरामद की गयी है. गोपाल पिछले दिनों कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर हुए फायरिंग में शामिल था. वह प्रिंस खान व सुजीत सिन्हा के गिरोह से जुड़ा हुआ है.

कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है