Jamshedpur News : शराब की दुकान नहीं देने पर हरेराम सिंह के बेटे से दशरथ का हुआ था विवाद, इसी के बाद करायी थी फायरिंग
Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने 72 घंटे की पूछताछ के बाद गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला समेत उसके तीन साथियों को शुक्रवार को वापस जेल भेज दिया.
72 घंटे की पूछताछ के बाद दशरथ शुक्ला समेत चारों युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
पूछताछ में दशरथ शुक्ला व सहयोगियों ने स्वीकार किया अपराध
कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग का है मामला
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने 72 घंटे की पूछताछ के बाद गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला समेत उसके तीन साथियों को शुक्रवार को वापस जेल भेज दिया. पुलिस ने भुइयांडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर फायरिंग के मामले में रांची जेल में बंद गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला समेत उसके साथी रवि महानंद उर्फ गोपला, राज सिंह कश्यप और राजेश गिरि को 72 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए शहर लायी थी. पुलिस के अनुसार पूछताछ में चारों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.2018 में घाघीडीह जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा से हुई थी दोस्ती
दशरथ शुक्ला ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 2018 में जेल जाने पर घाघीडीह जेल में सुजीत सिन्हा से दोस्ती हुई थी. हरेराम सिंह के बेटे द्वारा शराब की दुकान नहीं देने पर उनका विवाद हुआ था. जिसके कारण उसने ही हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की योजना बनायी थी. इसके लिए सुजीत सिन्हा से संपर्क किया. सुजीत सिन्हा ने ही रांची में छह पिस्तौल उसे उपलब्ध कराया था. उक्त हथियार उसने रवि महानंद उर्फ गोपला, राज सिंह कश्यप और राजेश गिरि को फायरिंग करने के लिए दिया था. तीन हथियार बुंडू पुलिस ने बरामद किया था. जबकि शेष तीन पिस्तौल सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने बरामद किया.मालूम हो कि पिछले दिनों भुइयांडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की घटना घटी थी. फायरिंग के पूर्व धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान ने फोन कर हरेराम सिंह से दो करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
