Jamshedpur news. काशीडीह : इडली-ढोसा दुकान का दरवाजा तोड़कर सिलिंडर, चूल्हा और बर्तन की चोरी

साकची थाना में लिखित शिकायत, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 2, 2025 6:36 PM

Jamshedpur news.

साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर एक स्थित विजय इडली-ढोसा दुकान का दरवाजा तोड़कर सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान से गैस सिलिंडर, चूल्हा, बर्तन समेत 700 रुपये की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह दुकानदार विजय गुप्ता पहुंचे, तो दुकान का नजारा देख हैरान हो गये. विजय गुप्ता के अनुसार दुकान ही परिवार चलाने का एकमात्र सहारा था. प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे तक दुकान चलाते हैं. सोमवार को भी अपराह्न करीब तीन बजे दुकान बंद कर घर चले गये. मंगलवार की सुबह पहुंचे, तो दरवाजा टूटा था. वही अंदर से सारा सामान गायब था. दुकानदार विजय गुप्ता ने साकची थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है