Jamshedpur News : मोंथा तूफान के कारण सोनारी एयरपोर्ट पर सतर्कता, टाटा के विमान परिचालन पर असर

Jamshedpur News : मोंथा तूफान के कारण सोनारी एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जा रही है. टाटा से जुड़े विमान ओडिशा की ओर नहीं गये.

By RAJESH SINGH | October 29, 2025 1:33 AM

Jamshedpur News :

मोंथा तूफान के कारण सोनारी एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जा रही है. टाटा से जुड़े विमान ओडिशा की ओर नहीं गये. दोपहर बाद से बारिश के कारण विमानों का टेकऑफ नहीं हो पाया. हालांकि, इंडिया वन एयर का विमान कोलकाता और भुवनेश्वर आये और गये भी. इसकी पुष्टि इंडिया वन के प्रेम गर्ग ने की है. उन्होंने कहा कि विमान को लेकर कोई री-शिड्यूलिंग नहीं की गयी है और ना ही किसी तरह का कैंसलेशन किया गया है. हालात के बाद हमलोग फैसले लेंगे. वहीं, सोनारी एयरपोर्ट से टाटा समूह के विमान के उड़ान को शाम के वक्त रोका गया था. हालांकि, कंपनी की ओर से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है