Jamshedpur News : बहरागोड़ा की महिला के खाता से साइबर अपराधियों ने 15 बार में निकाले ₹2.39 लाख

Jamshedpur News : बहरागोड़ा के पलासबनी निवासी रमेशचंद्र मुर्मू की पत्नी सावित्री मुर्मू के खाता से साइबर अपराधियों ने 15 बार में 2.39 लाख रुपये की निकासी कर ली है.

By RAJESH SINGH | August 21, 2025 1:22 AM

Jamshedpur News :

बहरागोड़ा के पलासबनी निवासी रमेशचंद्र मुर्मू की पत्नी सावित्री मुर्मू के खाता से साइबर अपराधियों ने 15 बार में 2.39 लाख रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में सावित्रि मुर्मू ने साइबर थाना में केस दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सावित्री मूर्मू ने बताया है कि गत एक मई से तीन मई के बीच साइबर अपराधियों ने 15 बार में खाता से 2.39 लाख रुपये की निकासी कर ली है. उनका बहरागोड़ा स्थि एसबीआई बैंक में खाता है. उन्होंने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो मैनेजर ने बताया कि खाता से रुपये की निकासी कर ली गयी है. साइबर गिरोह ने तीन अलग-अलग खाता में रुपये को ट्रांसफर किया है. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है