Cyber Crime: सोशल मीडिया पर दोस्ती, लंदन से iPhone और डॉलर गिफ्ट करने का झांसा, ठग लिए 1.83 लाख रुपए
Cyber Crime Fraud: जमशेदपुर के सोनारी की नीलम कुमारी से स्नैपचैट पर विलियम्स जॉन नामक युवक ने दोस्ती कर साइबर ठगी की है. लंदन से आइफोन और डॉलर भेजने का झांसा देकर उसने महिला से 1.83 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़िता बच्चों को ट्यूशन पढ़ा-पढ़ाकर पैसे जोड़ रही थी. साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर चूना लगा दिया.
Cyber Crime Fraud: जमशेदपुर-सोनारी सेवेंथ एक्सटेंशन गांधी रोड निवासी नीलम कुमारी से एक साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 50 यूएस डॉलर और आइफोन भेजने का झांसा देकर 1.83 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़िता ने सोनारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी में स्नैपचैट आइडी ‘विलियम्सजॉन659’, व्हाट्सएप नंबर 447393008084, मोबाइल नंबर 8414847152 और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता संख्या 60534725820 के धारक साइनाथ को नामजद किया गया है. घटना 9 जून की है.
लंदन के तथाकथित दोस्त ने गिफ्ट के नाम पर की ठगी
जानकारी के अनुसार स्नैपचैट पर नीलम कुमारी की दोस्ती विलियम्स जॉन नामक युवक से हुई, जिसने खुद को लंदन निवासी बताया. दोस्ती के कुछ समय बाद उसने नीलम को 50 यूएस डॉलर और एक आइफोन गिफ्ट में भेजने की बात कही. ठग ने व्हाट्सएप पर आइफोन की तस्वीर भी भेजी.
पार्सल के लिए देना होगा चार्ज
एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उक्त पार्सल भारत पहुंच गया है, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए शुल्क जमा करना होगा. इसके लिए उसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता नंबर भेजा. नीलम कुमारी ने प्रज्ञा केंद्र और बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से कई बार में 1.83 लाख रुपये भेज दिये, लेकिन न तो डॉलर मिले और न ही आइफोन पहुंचा. नीलम के अनुसार आरोपी ने 50 यूएस डॉलर की कीमत 43 लाख रुपये बतायी थी. उसने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ाकर किसी तरह पैसे जमा कर रही थी. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साइबर ठगों के नेटवर्क और ट्रांजेक्शन की जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को देख हुए इतने प्रभावित कि दुनिया की सबसे छोटी गाय ले आए रांची, शेखावत अली का पुंगनूर प्रेम मोह लेगा मन
