Jamshedpur news. सीआरपीएफ ने आयोजित किया हिंदी पखवाड़ा, प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

हिंदी के अधिक इस्तेमाल के उद्देश्य से परिसर में एक से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 30, 2025 6:56 PM

Jamshedpur news.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सुंदरनगर स्थित कैंप कार्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक रमेश कुमार, कमांडेंट पंकज सिंह, कमांडेंट नीरज कुमार, उप कमांडेंट एवं अन्य गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे. कार्यालय कार्य में हिंदी के अधिक इस्तेमाल के उद्देश्य से परिसर में एक से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया. इसमें कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजयी हुए उप कमांडेंट नीरज कुमार, उप निरीक्षक रविशंकर साहू, हवलदार राकेश कुमार, हवलदार चंद्रपूजन कुमार, हवलदार सरोज कुमार साहू को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक रमेश कुमार ने आह्वान किया कि राजभाषा नियमों और इसके प्रावधानों को वास्तविक रूप से लागू करें व हिंदी में कार्य करने का उचित वातावरण बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है