जमशेदपुर : सोनारी वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े डाका, दुकान मालिक को बट से मारकर किया घायल, गोली भी चली

Crime News Sonari: जमशेदपुर में एक सोना-चांदी की दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना से दुकानदार गुस्से में हैं. घटना सोनारी थाना क्षेत्र मं हुई है, जहां वर्द्धमान ज्वेलर्स में 6 लोग ग्राहक बनकर घुसे. दुकान में घुसने के बाद सबसे पहले दुकान के मालिक को अपने कब्जे में लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्तौल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया.

By Mithilesh Jha | September 3, 2025 2:49 PM

Crime News| जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान में डाका पड़ा है. बुधवार को 6 हथियारबंद डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

6 हथियारबंद डकैतों ने दिया घटना को अंजाम

घटना सोनारी थाना क्षेत्र में एसीबी कार्यालय के पास वर्द्धमान ज्वेलर्स में 6 हथियारबंद डकैतों ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया. थोड़ी देर में हथियार निकालकर दुकान के मालिक पंकज जैन को अपने कब्जे में लिया. विरोध करने पर उसके सिर पर बट से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ज्वेलरी शॉप के बाहर जमी लोगों की भीड़. अंदर चल रही पूछताछ. घायल पंकज जैन (इनसेट). फोटो : प्रभात खबर

Crime News: हाथापायी के दौरान गोली भी चली

हाथापाई के दौरान गोली भी चली. हालांकि, गोली से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घायल पंकज जैन को तुरंत टीएमएच में ले जाकर भर्ती कराया गया. लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुकान के अंदर पुलिस कर रही है पूछताछ

घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग वहां जुट गये. मौके पर सिटी एसपी भी पहुंचे. डकैतों ने कितने का माल लूटा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. पुलिस दुकान का ग्रिल बंद कर पूछताछ करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें

रिनपास शताब्दी समारोह: सीएम हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि, देश-विदेश के डॉक्टर भी होंगे शामिल

Khunti News: जंगली हाथियों का आतंक, गांव में घुस किसान को रौंदा, ग्रामीण पलायन को विवश

खुशखबरी: मुरी, पिस्का और लोहरदगा रेलवे स्टेशन का बदला नजारा, माह के अंत तक पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Karam Puja 2025: आज मनाया जा रहा है झारखंड का प्रकृति पर्व करमा, जानें पूजा विधि और महत्व