Corona in Jharkhand: जमशेदपुर में कोरोना का पहला मामला, महिला हुई संक्रमित
Corona in Jharkhand: कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसी बीच झारखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना पैर पसार रहा है. कोल्हान से कोरोना का पहला मामला सामने आया है. जमशेदपुर जिले की एक महिला रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित पायी गयी है.
Corona in Jharkhand: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसी बीच झारखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना पैर पसार रहा है. कोल्हान से कोरोना का पहला मामला सामने आया है. जमशेदपुर जिले की एक महिला रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित पायी गयी है. हालांकि अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है. 44 वर्षीय महिला सरायकेला बाजार की रहने वाली है, फिलहाल वह कदमा में रह रही है. महिला ने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया है.
बेंगलुरु से आयी थी महिला
जानकारी के अनुसार महिला बीते 25 मई को बेंगलुरु से वापस आयी थी. वहां से वापस आने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कदमा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद महिला को उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब तक आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. मरीज का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट आने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
CM Hemant Soren: परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, देखें तस्वीरें
Heart Attack: जमशेदपुर में 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, पहले उठा तेज सिर दर्द फिर बिगड़ी हालत
Liquor Scam: विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से ACB ने की पूछताछ, जानिये क्या थे सवाल और क्या मिले जवाब
