Jamshedpur news. वास्तु बिहार : पौधरोपण को लेकर विवाद, हंगामा

एमजीएम थाना में पूर्व कमेटी के आरके सिंह, चंदन सिंह, चमन सिंह व अन्य के खिलाफ पौधा को तोड़ने व उखाड़कर फेंकने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 28, 2025 8:59 PM

Jamshedpur news.

मानगो बालीगुमा स्थित वास्तु बिहार में गुरुवार को पौधरोपण को लेकर विवाद हो गयी. इस दौरान वर्तमान कमेटी व पूर्व कमेटी के बीच जमकर विवाद हुआ. इस मामले में वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने एमजीएम थाना में पूर्व कमेटी के आरके सिंह, चंदन सिंह, चमन सिंह व अन्य के खिलाफ पौधा को तोड़ने व उखाड़कर फेंकने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया है कि गुरुवार को कमेटी द्वारा सोसाइटी में पौधरोपण किया जा रहा था. इसी दौरान आरके सिंह, चंदन सिंह, चमन सिंह व अन्य पहुंचे और पौधा को उखाड़ कर फेंक दिया. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने गाली गलौज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है