Jamshedpur News : केबुल कंपनी को जानबूझकर बंद रखने की साजिश : सागर तिवारी

Jamshedpur News : करीब 25 साल से बंद पड़ी केबुल कंपनी (इंकैब इंडस्ट्रीज) से जुड़े मामले में जब वैधानिक रूप से निर्णय वेदांता कंपनी के पक्ष में आ चुका है.

By RAJESH SINGH | December 16, 2025 12:43 AM

विधायक पूर्णिमा साहू से कंपनी को जल्द चालू कराने की मांग

Jamshedpur News :

करीब 25 साल से बंद पड़ी केबुल कंपनी (इंकैब इंडस्ट्रीज) से जुड़े मामले में जब वैधानिक रूप से निर्णय वेदांता कंपनी के पक्ष में आ चुका है. उसके बावजूद कुछ स्वार्थी तत्व कंपनी को पुनः चालू नहीं होने देना चाहते. इसका मुख्य कारण यह है कि इन लोगों ने अवैध रूप से कंपनी के क्वार्टर और बहुमूल्य जमीन पर कब्जा कर रखा है, जो कंपनी के खुलते ही इनके हाथ से निकल सकती है. स्थानीय नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सागर तिवारी ने कहा कि जिन लोगों का कंपनी से किसी प्रकार का कोई बकाया नहीं है, वही लोग सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं. ये लोग अन्य कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं और बार-बार आंदोलन करवा रहे हैं, ताकि कंपनी हमेशा के लिए बंद रहे और अवैध रूप से कब्जाये गये क्वार्टर एवं जमीन पर उनका कब्जा बना रहे. उन्होंने विधायक पूर्णिमा साहू से अपील की कि वे जनप्रतिनिधि होने के नाते इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करें. वेदांता कंपनी का सहयोग करते हुए केबल कंपनी को जल्द से जल्द चालू कराने की पहल करें. जिन लोगों ने अवैध रूप से कंपनी क्वार्टर एवं जमीन पर कब्जा किया हुआ है, उनके विरुद्ध जांच एवं कड़ी कार्रवाई कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है