Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव में कांग्रेस ने भी लगायी ताकत, प्रदीप कुमार बलमुचू को मिली जिम्मेदारी
Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव में कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गयी है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने घाटशिला से तीन बार के अपने विधायक प्रदीप कुमार बलमुचू को कमान सौंपी है.
जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह को पूरी टीम का बढ़ा रहे हौसला
Jamshedpur News :
घाटशिला उपचुनाव में कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गयी है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने घाटशिला से तीन बार के अपने विधायक प्रदीप कुमार बलमुचू को कमान सौंपी है. पहले यह खबर आ रही थी कि वे नाराज चल रहे थे, लेकिन यह नाराजगी की कोई बात नहीं रही है. प्रदीप कुमार बलमुचू को ही पूरे चुनाव का प्रभार दे दिया गया है. जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह को पूरी टीम को मोबलाइज करने को कहा गया है, ताकि महागठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को चुनाव जीत दिलायी जा सके. प्रदीप कुमार बलमुचू को दिल्ली बुलाया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदीप कुमार बलमुचू को चुनाव में सहयोग करने को कहा है और रणनीति भी बनायी है. जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने भी इसको लेकर बैठक की है. जिला के सभी पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों को कहा है कि वे लोग बूथ और प्रखंड स्तर पर काम करें. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने बताया कि हमलोग चुनाव प्रचार के लिए तैयार हैं. दीपावली के बाद नामांकन समाप्त हो रहा है. लिहाजा, अब हमलोग पूरी ताकत लगा देंगे. इस बार प्रत्याशी भी महागठबंधन ने बेहतर दिया है और उनकी जीत तय है.गौरतलब है कि प्रदीप कुमार बलमुचू 1995, 2000 और फिर 2005 के चुनाव में लगातार तीन बार विधायक रहे थे. 2009 के चुनाव में प्रदीप बलमुचू दूसरे नंबर पर रहे थे, उनको 37091 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में बलमुचू ने अपनी बेटी को चुनाव लड़ाया था, जिसमें सिंड्रेला बलमुचू को कुल 36672 वोट मिले थे, वह तीसरे नंबर पर रहीं थीं. 2019 में प्रदीप बलमुचू ने आजसू की टिकट पर चुनाव लड़ा और 31910 वोट हासिल किया था. 2024 के चुनाव में वह वापस कांग्रेस में लौटे और रामदास सोरेन का समर्थन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
