Jamshedpur News : उपायुक्त से बोले फरियादी- दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया, मदद कीजिये

Jamshedpur News : समाहरणालय का माहौल शुक्रवार को अलग ही था. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के सामने जिले के कोने-कोने से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे.

By RAJESH SINGH | August 9, 2025 1:16 AM

जन शिकायत निवारण दिवस में डीसी ने नागरिकों की समस्याएं सुनी, समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश

Jamshedpur News :

समाहरणालय का माहौल शुक्रवार को अलग ही था. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के सामने जिले के कोने-कोने से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. किसी ने पेंशन न मिलने की शिकायत की, तो किसी ने कहा- दबंगों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, मदद कीजिए साहब.

जन शिकायत निवारण दिवस में पेंशन, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ, भूमि विवाद, अतिक्रमण, बिजली संकट, विस्थापन, दुकान आवंटन, स्कूल से टीसी जारी करने, पारिवारिक विवाद, कचरा निस्तारण, दिव्यांगजन को योजनाओं का लाभ, रोजगार और चिकित्सा सहायता जैसी कई समस्याएं लेकर फरियादी उपायुक्त से मिले.उपायुक्त ने हर फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान समय पर और पारदर्शी हो, ताकि लोगों को तुरंत राहत मिले. कुछ मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि गंभीर और जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जायेगी और जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारी स्थायी समाधान पर ध्यान दें. जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, जिससे जनता की समस्याएं बिना किसी देरी के हल हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है