Cm School of Excellence Burmamines sports : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंस के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंस के छात्रों ने खेल मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया है.
जमशेदपुर. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंस के छात्रों ने खेल मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सुहानी ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित झारखंड स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम का प्रतिनिधित्व किया. अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं, स्कूल के चार छात्र असीम, कृष्णा कुमार, अभिषेक कुमार व ओमेंदु गुप्ता का चयन ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट लीग (एआइआइबी) के लिए झारखंड टीम में हुआ. चारों खिलाड़ियों का चयन श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर हुआ है. अब चारों खिलाड़ी 29 मई से एक जून तक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली 30वीं सब जूनियर नेशनल टेबल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों को प्राचार्या रंजिता गांधी, खेल शिक्षिका मोना भूमिज ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
