Jamshedpur News : सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को आइआइटी खड़गपुर ने दिया यंग एलुम्नस अचीवर अवॉर्ड

आइआइटी खड़गपुर ने अपने पूर्व छात्र सह जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को ‘यंग एलुम्नस अचीवर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया.

By RAJESH SINGH | August 20, 2025 12:10 AM

पुलिसिंग में तकनीक के प्रभावी उपयोग, महिला सुरक्षा पर केंद्रित पहलों के लिए दिया गया यह पुरस्कार

Jamshedpur News :

सोमवार को आइआइटी खड़गपुर के 75वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान ने अपने पूर्व छात्र सह जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को ‘यंग एलुम्नस अचीवर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया. यह पुरस्कार उन्हें उत्कृष्ट नेतृत्व और प्रशासन की श्रेणी में प्रदान किया गया. कुमार शिवाशीष को यह पुरस्कार विशेष रूप से पुलिसिंग में तकनीक के प्रभावी उपयोग, महिला सुरक्षा पर केंद्रित पहलों, हजारीबाग व जमशेदपुर में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने और पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए दिया गया. यह सम्मान आइआइटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती और एचसीएल के संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. गौरतलब है कि सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने आइआइटी खड़गपुर से मैथ एंड कंप्यूटिंग में बीटेक डिग्री हासिल की थी. वे 2013-2018 बैच के स्टूडेंट थे. कुमार शिवाशीष ने कहा कि जिस स्कूल या कॉलेज में आपने शिक्षा ली हो, वहीं बाद में बुलाकर जब कभी भी आपको सम्मानित किया जाता है, तब यह दिल को सुकून देने वाला पल होता है. उन्होंने कहा कि आइआइटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग की जो भी शिक्षा हासिल की, उसका बखूबी इस्तेमाल पुलिसिंग में की जा रही है. समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान को गौरवान्वित किया है, बल्कि यह साबित करता है कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का सही उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. यह पुरस्कार युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है