Jamshedpur News : चतरा के ठेकेदार सुबोध सिंह मौत मामले में एफएसएल की टीम ने होटल के कमरा की जांच की, कई जगहों से लिया फिंगर प्रिंट

Jamshedpur News : चतरा के ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह की मौत के मामले में गुरुवार को रांची से एफएसएल की टीम होटल सन इंटरनेशनल पहुंची. एफएसएल की टीम ने कमरा नंबर-302 की जांच की.

By RAJESH SINGH | June 27, 2025 1:09 AM

Jamshedpur News :

चतरा के ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह की मौत के मामले में गुरुवार को रांची से एफएसएल की टीम होटल सन इंटरनेशनल पहुंची. एफएसएल की टीम ने कमरा नंबर-302 की जांच की. जिसमें सुबोध कुमार सिंह व उनके सहयोगी कारु सिंह ठहरे थे. पुलिस ने कई जगहों से फिंगर प्रिंट भी लिया है. पुलिस ने इस मामले में होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है. सुबोध सिंह की मौत के मामले में मृतक के बड़े भाई सुनील सिंह ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मालूम हो कि गत मंगलवार की रात सुबोध कुमार सिंह अपने सहयोगी कारु सिंह और चालक विजय कुमार के साथ डिमना लेक रोड स्थित सन इंटरनेशनल होटल के कमरा नंबर-302 में ठहरे थे. बुधवार की सुबह वे मृत पाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है