Jamshedpur News : सीसीएम ने टाटानगर स्टेशन का किया दौरा, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सीसीआइ को लगायी फटकार

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) अर्जुन मजूमदार ने शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | June 14, 2025 1:14 AM

पार्किंग, एडवरटाइजमेंट और टिकटों की जांच को अपडेट करने का दिया आदेश

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) अर्जुन मजूमदार ने शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. कोलकाता गार्डनरीच से पहुंचे सीसीएम ने स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के बीच यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये.निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन, मुख्य टिकट कार्यालय और डायरेक्टर कार्यालय का दौरा किया. यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लिया और कहा कि निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि टूट रहे यात्री सुविधा स्थलों का त्वरित विकल्प उपलब्ध कराया जाये.सीसीएम ने इन और आउट गेट पर टिकट जांच की समीक्षा की और टीटी से फाइन वसूली की स्थिति की जानकारी ली. वाणिज्य विभाग के अधिकारी एसके झा को राजस्व संग्रह में लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगायी और चेतावनी दी कि आगे से कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.स्टेशन परिसर में लगे विज्ञापन होर्डिंग और पार्किंग व्यवस्था की भी जांच की गयी. उन्होंने पार्किंग ठेकेदारों को तुरंत अपडेट करने का निर्देश दिया. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, टिकट निरीक्षक एसएन शिव, कैंटीन इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है